डुमरांव में खुला कोविड केयर अस्पताल

0
819

बक्सर खबर। डुमरांव में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र में अनुमंडल का कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है। यहां कुल साठ बेड का अस्पताल विकसित किया जाना है। आज शनिवार को इसका शुभारंभ डीएम अमन समीर ने किया। मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार और सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। यहां बनाए गए अस्पताल में हर बेड के पास आक्सीजन की व्यवस्था है।

अगर रोगी को सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत हो तो उसे आक्सीजन उपलब्ध करायी जा सके। डीएम ने व्यवस्थित कक्ष को देखा। जहां हर मुकम्मल व्यवस्था थी। इससे पहले बक्सर के पुराना सदर अस्पताल में बने महिला नर्स कालेज में भी कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है। वहां पिछले माह से ही संक्रमित रोगी रखे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here