डाक्टर नारायण को बच्चों ने नम आंखों से किया याद

1
155

बक्सर खबर। मां सरस्वती के कृपापात्र डाक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह अब नहीं रहे। पड़ोस के जिले आरा के रहने वाले डाक्टर नारायण शिक्षा जगत के महानायक व अनमोल रत्न थे। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए हेरिटेज स्कूल की अर्जुनपुर व चरित्रवन शाखा में कार्यक्रम आयोजित हुए। जहां सभी छा़त्र-छात्राओं ने उनके लिए मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की।

निदेशक प्रदीप पाठक ने सभी छात्रों को उनके जीवन के बारे में बताया। कैसे उन्होंने पूरी दुनिया को अपने ज्ञान से प्रकाशमान किया। पूरे विश्व से उनके लिए बुलावा आ रहा था। लेकिन, राष्ट्रप्रेम के कारण उन्होंने सबकुछ नजरंदाज कर दिया। इस महानायक के जीवन के जुड़े तथ्य जानने के बाद सभी छात्र दंग रह गए। ऐसी प्रतिभा का धनी व्यक्ति आज हमारे बीच नहीं है। सभी ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

1 COMMENT

  1. yours all notification of your new posts in all android’s mobiles comming twice (2 same notification is comming same time with same news ) please solve this your notification problem in your news software . Thanks.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here