नहरें सूखी, बिजली बाधित : शिकायत लेकर डीएम से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

0
208

-पार्टी के दोनों विधायकों ने कृषि फीडर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं। ऐसे में नहरे सूखी हैं और कृषि फीडर में बिजली की आपूर्ति भी समय से नहीं हो रही। इसको लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक संजय तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को डीएम अमन समीर से मिलने पहुंचे। जिसमें राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, कामेश्वर पांडेय, पार्टी उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा और किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय शामिल थे।

इन लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर से डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इस बात पर बल दिया गया था कि आषाढ़ समाप्त हो चला है। बारिश नहीं हो रही। ऐसे में बिजली की आपूर्ति 24 घंटे की जाए। जिसे रोपनी का कार्य समय से हो सके। सदर विधायक ने कहा कि पिछले दिनों नहर विभाग के पदाधिकारी, लघु सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग एवं कृषि पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन, यह समस्या विकराल होती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here