बक्सर की अनू ने बीपीएससी परीक्षा में लहराया परचम, महिला वर्ग में नौवां स्थान

0
4469

बक्सर खबर । बक्सर की बेटी अनू कुमारी ने बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफलता अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया है । परीक्षा परिणाम पर नजर डाले तो महिला वर्ग में ऑल बिहार में उनका स्थान नौवां है। बक्सर डीएवी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने पिता के साथ झारखंड चली गई। वहीं से स्नातक किया और पीजी करने के लिए पुनः पटना वापस चली आई। वहीं से तैयारी करने के क्रम में यह सफलता उन्होंने अर्जित की है।

उनके बड़े भाई अश्वनी पांडे ने बक्सर खबर को बताया की पिता राम जी पांडे शिक्षा विभाग में नौकरी करते थे। उनका तबादला रांची हो गया था। इस वजह से हम सभी लोग बक्सर की शिक्षा छोड़ रांची जाने को मजबूर हो गए। इसके बाद मेरी नौकरी शिक्षा विभाग में लगी। हम लोग वापस बक्सर लौट आए। बहन पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई। उसने 62 वीं बैच की परीक्षा में 123 वा स्थान अर्जित किया है। पूछने पर उन्होंने बताया हम सभी बक्सर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल नया बाजार के बाजार समिति रोड में रहते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here