आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन, जाम कर दिया ज्योति चौक

0
319

-सदर बीडीओ और नगर कोतवाल ने समझा कर हटाया, सरकारी सेवक बनाने की है मांग
बक्सर खबर। लगभग एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के समूह ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जत्थे की शक्ल में इनका समूह नगर के ज्योति चौक पर पहुंचा और स्टेशन रोड समेत बाईपास को जाम कर दिया। नगर का प्रमुख मार्ग होने की वजह से यहां थोड़ी देर में ही जाम लग गया। सदर बीडीओ और नगर कोतवाल दिनेश मालाकार मौके पर पहुंचे।

इनको समझा कर यहां से हटाया गया। वहां से इनका जुलूस कमलदह सरोवर पहुंचा। जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा हमारी मांग है आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले। हमें कुछ रुपए मिलते हैं। जबकि सेवा शर्त के अनुरूप 4 घंटे ही काम करना है। लेकिन हर सरकारी योजना में हमें दौड़ाया जाता है।

प्रदर्शनकारी सेविकाओं को समझाते नगर कोतवाल

आंगनबाड़ी संघ की मांग है सेविकाओं को 25000 एवं सहायिकाओं को 18000 का मानदेय दिया जाए। जो भी कार्य अलग से कराया जाता है। उसके लिए अलग से भुगतान हो। अन्यथा हमें इस काम से अलग किया जाए। लोगों द्वारा जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा गया है जिसमें कार्य करने में आ रही परेशानी एवं अपने अधिकारों के बाबत लंबी सूची सौंपी गई है। लोगों ने मांग रखी है सेवानिवृत्त होने पर 10 लाख रुपए तथा 10 हजार पेंशन की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here