‌‌‌आंगनबाड़ी सेविका की बेटी शिक्षा ने पूरा किया कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स

0
496

बक्सर खबर। अगर आपके अंदर प्रतिभा हो तो परिस्थितियां आपको रोक नहीं सकती। होनहार अपना मुकाम हासिल कर ही लेते हैं। शहर के ठठेरी बाजार की रहने वाली शिक्षा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। छोटे से शहर से कॉमर्स की पढ़ाई कर कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स बड़े ही आसानी से पूरा की। बता दें कि ठठेरी बाजार निवासी स्व. ओंकारनाथ कांस्यकार की बेटी है शिक्षा कुमारी। पिता के नहीं रहने के बाद भी उसने हार नहीं मानी। मां सविता देवी जो आंगनबाड़ी सेविका हैं। उन्होंने उसे हौसला दिया। बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए किसी भी परिस्थिति में डंटी रहीं।

कंपनी सेक्रेटरी के कोर्स के दौरान असफल होने के बाद भी मां हौसला बढ़ाती रही। नतीजा बेटी ने वह कर दिखाया जो मां चाहती थी। शिक्षा कुमारी फाउंडेशन स्कूल से मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद इसी स्कूल से उसने कॉमर्स की बारहवीं की पढ़ाई पूरी की। अच्छे अंक प्राप्त होने के बाद उसने पटना विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की। कॉमर्स से ग्रेजुएट होने के बाद उसने कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई शुरु की। पटना से ही कंपनी सेक्रेटरी का पहला लेबल पास किया। वहीं दूसरा और तीसरा लेबल दिल्ली से पास किया। बेटी की सफलता से आज पूरा परिवार खुश है। दिल्ली से लौटने के बाद मिठाई खिला उसका मुंह मीठा कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here