ईद पर चौबीस घंटे मुस्तैद रहेगा प्रशासन : डीएम का आदेश

0
346

– सुरक्षा के लिए 112 स्टैटिक दल व 24 सेक्टर पदाधिकारी रहेंगे तैनात
बक्सर खबर। ईद 22 अप्रैल को मनाई जा रही है। इस दौरान सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर अगले दिन 23 अप्रैल को स्थिति सामान्य होने तक सभी प्रमुख स्थलों पर स्टैटिक दल व सेक्टर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। अर्थात चौबीस घंटे लगातार हर नाके पर सतर्कता बरती जाएगी। इसका आदेश जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को दिए हैं। गुरुवार को ही इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक बुलाई गई थी। जिसमें डीएम के अलावा एसपी मनीष कुमार व सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे। साथ ही साथ बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, अग्निशामक दल सभी को तैयार रहने के लिए कहा गया है। नगर परिषद को सभी ईदगाहों के पास साफ-सफाई रखने का विशेष आदेश भी दिया गया है।

इसके अलावा अगर किसी को कोई विशेष परेशानी होती है। अथवा कोई आपात सूचना देनी हो तो वह वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचित कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण नंबर भी जारी किए गए हैं। जिसमें सदर का सम्पूर्ण प्रभार देख रहे अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 9431800090) तथा डुमरांव अनुमंडल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव (मो0 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव (मो0 9431800091) अपने-अपने अनुमंडल के विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे।

किसी प्रकार की  सूचना प्राप्त होने पर वे जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर को इसके संबंध में अपने मंतव्य सहित जानकारी देंगे एवं आवश्यकतानुसार को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। ईद पर्व 2023 के अवसर पर उक्त तिथि को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर (मो0 9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर (मो0 9431800092) रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here