पेयजल की आपूर्ति को लेकर प्रशासन सख्त, इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

0
656

-बंद पड़े सरकारी चापाकलों को चालू करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में तैनात है टीम
बक्सर खबर। गर्मी के मौसम में पेयजल की कमी न हो। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा मरम्मत दल को तैनात किया गया है। इसको लेकर प्रशासन ने आज लोगों को जागरूक करने के लिए फोन नंबरों की सूची जारी कर दी है। जिस पर आमजन शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 प्रखंडों में चलंत चापाकल मरम्मती दलों को सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इससे संबंधित सूचना लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर के कंट्रोल रूम 06183-295053 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चापाकल बंद होने या पेयजल संकट होने की सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त इसकी सूचना प्रखंड के प्रभारी कनीय अभियंता को सूचना उपलब्ध कराने पर त्वरित रूप से चापाकाल की मरम्मती कारवाई जायेगी। जिस की सूची निम्न प्रकार से है:- कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पदाधिकारी बक्सर का मोबाइल नंबर  बक्सर प्रखंड के लिए मोजाहिदुल इस्लाम, मोबाइल नंबर 8544428815, इटाढ़ी प्रखंड के लिए राजकेश्वर राम, मोबाइल नंबर 8544429038, ब्रह्मपुर एवं चक्की के लिए मिथलेश राम, मोबाइल नंबर 8544429043,

केसठ, नावानगर एवं चौगाई के लिए सुग्रीव कुमार, मोबाइल नंबर 8544428746, डुमरांव के लिए रवि रंजन, मोबाइल नंबर 8544429055, सिमरी प्रखंड के लिए अरुण कुमार, मोबाइल नंबर 8544429016, राजपुर प्रखंड के लिए सुरेंद्र कुमार, मोबाइल नंबर 8544428951 एवं चौसा प्रखंड के लिए राजेश्वर राम, मोबाइल नंबर 8544429038 है। इसके अतिरिक्त विभागीय टोल फ्री नंबर 18001231121 पर भी सूचना दी जा सकती है। टोल फ्री नंबर पर नल जल की शिकायत भी हो सकती है। इसके अलावा अगर शिकायत की अनदेखी हो तो कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 9199816975 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here