बक्सर खबर : देश की नंबर वन बाइक कंपनी हीरो ने अपने ग्राहकों के लिए नया आफर दिया है। सभी स्कूटर पर 1500 रुपये की विशेष छूट दी गई है। ग्राहक शादी-विवाह के मौके पर इस आफर का लाभ उठा सकते हैं। इसका ध्यान रखा गया है। स्थानीय डीलर उदय शंकर प्रसाद ने विशेष छूट स्कीम 5 से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।
उदय बताते हैं स्टेशन रोड में स्थित हमारे शो रुम पर हर तरह का स्कूटर उपब्ध है। जरुरत के हिसाब से बेहतर माइलेज व आकर्षक रंग में सभी माडल उपलब्ध् हैं। बाजार के जानकारों की माने तो जीएसटी के दौर में कंपनी ने यह आफर अपने मुनाफे के लिए नहीं। स्कूटर श्रेणी के उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिए दिया है। नया वित्तीय वर्ष प्रारंभ हो रहा है। उससे पहले स्कूटर व बाइक की खरीद मुनाफे का सौदा है।



































































































