मेले में 228 नौजवानों को मिला रोजगार

0
447

-1694 ने कराया रोजगार के लिए पंजीयन  
बक्सर खबर। बक्सर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें युवक -युवतिओं को कैरिअर निर्माण के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। उनकी रुचि के अनुरुप रोजगार व नौकरी मिल सके। इसका पंजीयन भी किया गया। जिसमें 1694 युवक -युवतिओं ने आवेदन किया। जिला प्रशासन के अनुसार 1493 युवक एवं 201 युवतियों का पंजीयन हुआ है।

साथ ही योग्य पाए गए 228 युवक -युवतिओं को ऑफर लेटर दिया है। इस तरह के मेले का आयोजन तीन माह पर जीविका द्वारा होता है। इसमें शामिल होने वाले युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण व रोजगार दिया जाएगा। क्योंकि इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाता है।

-मेले में जुटे युवा व युवतियां

जिलाधिकारी अमन समीर इस मौके पर पहुंचे और चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया। इन्हें पटना जाकर फाइन इंटरव्यू देना होगा। इस आयोजन को सफल बनाने में पुष्पेन्द्र सिंह, तरुण कुमार, राजेश्वर प्रसाद, चन्दन कुमार, रवि रंजन सिंह , रवि किशोर, भारद्वाज प्रसाद, नन्द लाल, रवि कुमार, दीपक अरोढ़ा, ममता कुमारी, ज्योति, दीपक, प्रियंका, अनु भारती तथा जीतेन्द्र आदि कि भूमिका महत्वपूर्ण रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here