कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन का ट्रायल शुरू

0
356

-चार स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित
बक्सर खबर। कोविड से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास के तहत बिहार में वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। पहले चरण  में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने के लिए पटना एम्स भेजा गया था। वे वापस आए तो उन्हें डीएम अमन समीर ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

यह कर्मचारी हैं केसठ के राकेश कुमार, नावानगर की सफाई कर्मी माया देवी, इटाढ़ी के उपेन्द्र कुमार व संजय कुमार। इन्हें 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज दी जाएगी। फिलहाल एम्स पटना में कोविड वेक्सीन की डोज पड़ रही है। प्रशासन ने खुला ऑफर दिया है। कोई भी कोराना वालंटियर वहां जाकर टीका लगवा सकता है। आने जाने के लिए 750 रुपये मार्ग खर्च के रुप में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

वैक्सीनेशन कराने वाले कर्मी को सम्मानित करते डीएम अमन समीर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है। कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है। वह टीका लगवा सकता है। इसमें बच्चे, बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को दूर रखा गया है। साथ ही जो पूर्व में संक्रमित हुए थे, या संक्रमित हैं। उनको भी टीका नहीं लगेगा। डीएम ने इसे पुरी तरह सुरक्षित बताया। पहला डोज लेने वाले को दुबारा 28 दिन बाद एम्स जाना होगा। अगर कोई व्यक्ति इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है। तो वह स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम से 9771830122 नंबर पर संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here