‌‌‌जिले में बत्तीस हजार परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन

0
709

बक्सर खबर : जिले में बत्तीस हजार परिवारों को मुफ्त रसोई गैस का कनेक्शन मिलेगा। उज्वला योजना के तहत जीन महिलाओं का चयन होना है। वे सभी बीपीएल सूची के अंतर्गत आने वाले हैं। शुक्रवार को इसकी जानकारी सांसद अश्विनी चौबे ने दी। वे डुमरांव में विन्ध्यवासिनी गैस एजेंसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। श्री चौबे ने कहा कि केन्द्र में जब से मोदी की सरकार आयी है। सबसे अधिक योजनाएं गरीब लोगों के लिए आयी है। हमारी सरकार हर गरीब को लाभ पहुंचाना चाहती है। पर आप चाहकर भी सबकी मदद नहीं कर सकते। क्योंकि यह बिहार है। यहां गरीब को एपीएल और पक्का मकान वाले को बीपीएल की सूची में डाल दिया गया है। मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए चौबे ने कहा कि देश में लाल बहादुर शास्त्री, अटल जी और अब मोदी ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जो देश का आगे ले जाने वाले इमानदार नेता हैं। इस बीच कुल 22 महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया। इसके अलावा डुमरी, केसठ और चौगाई एजेंसी के अंतर्गत आने वाले लोगों के बीच भी कनेक्शन का वितरण किया। इस मौके पर चन्द्रकांत सिंह, प्रेम सागर कुंवर, बंटी शाही, मनोज केशरी, उपेन्द्र गौतम, अजय सिंह, सोनू राय, सुरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, विजय शंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here