हटेंगे हेडमास्टर, छात्रों की जंग में लोक शिकायत का फैसला

0
729

बक्सर खबर : देवकुली उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दुबे की छुट्टी करने का आदेश लोक जन शिकायत पदाधिकारी ने दिया है। पिछले डेढ़ माह से चले आ रहे विद्यालय प्रबंधन और छात्रों के विवाद में यह फैसला आया है। समाहर्ता लोक शिकायत निवारण के द्वारा इसका आग्रह प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त बक्सर को भेजा गया है। जिसमें कहा गया है छात्र विवेक ओझा, राजेश कुमार एवं छात्र ग्राम देवकुली ने प्रधानाध्यपक के खिलाफ शिकायत की थी। जिसकी जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था। 14 सितम्बर को प्रस्तुत अपने प्रतिवेदन में डी ई ओ ने माना है छात्र विवेक, नवनीत, राजेश आदि की शिकायत पर विद्यालय की जांच हुई।

वहां पहुंचने पर इन छात्रों ने सबके सामने कहा प्रधानाध्यापक छात्रों के साथ अभद्रता करते हैं। गालियां देते हैं विद्यालय में कई तरह की अनियमितता है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए उप विकास आयुक्त को यह विनिश्चय भेजा जाता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जिला परिषद द्वारा नियोजित हैं। इस लिए उनका तबादला भी जिला परिषद द्वारा ही किया जाना उचित है। इस लिए उप विकास आयुक्त अपने स्तर से कार्रवाई करें। अगर इस निश्चय से आरोपी शिक्षक व्यथित हों तो वे 30 दिनों के अंदर प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के यहां अपील दायर कर सकते हैं। इस आदेश की प्रति उक्त छात्रों ने मीडिया को उपलब्ध कराई है। जिस लोक शिकायत कार्यालय से 18 सितम्बर को जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here