स्वच्छ और स्वस्थ्य बक्सर के संकल्प के साथ आनंदोत्सव संपन्न

0
437

बक्सर खबर : हमारा बक्सर स्वच्छ हो, स्वस्थ्य हो। इस संकल्प के साथ तीन दिनों से चल रहा आर्ट आफ लिविंग का आनंदोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। शहर के बाजार समिति रोड में स्थित आर्ट आफ लिविंग के ज्ञान मंदिर में यह उत्सव 18 अगस्त से चल रहा था। श्रीश्री रविशंकर जी द्वारा इस संस्था से जुड़े सभी प्रतिभागियों ने वेब कास्टिंग द्वारा योग, प्राणायाम की विधा को जाना। योग प्रशिक्षक वर्षा पांडेय ने सभी समागत प्रशिक्षुओं को प्राणायाम के अलावा ध्यान की शिक्षा दी। उन्होंने कहा व्यक्ति स्वयं के अंदर की शक्ति को पहचान ले तो स्वयं का ही नहीं वाह्य वातावरण व प्रकृति की रक्षा भी कर सकता है।

सुदर्शन क्रिया की विस्तृत स्वरुप को सभी प्रतिभागियों ने गुरुजी जी के स्वर में अनुकरण कर आनंद की प्राप्ति की। हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुए कार्यक्रम में अन्नदाता सुखी भव, स्वच्छ बक्सर, स्वस्थ बक्सर का संकल्प ले संपन्न हुआ। योग शिविर में गौतम कुमार सदर एसडीओ, आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर मिश्रा, अनुपम कुमारी वरीय उप समाहर्ता, रणवीर सिंह जिला कृषि पदाधिकारी जैसे वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें कुल पचास से अधिक लोगों ने आनंदोत्सव में जीवन के सार को समझा और सीख ली।

विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here