स्मार्ट सिटी का माडल बनकर हुआ तैयार

0
2536

बक्सर खबर : को स्मार्ट सिटी कैसे बनाया जाए। अगर आप यह जानना चाहते हैं तो बक्सर पब्लिक स्कूल के छात्रों से मिलें। उनके पास शहर को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने का पूरा प्लान मौजूद है। हाई टेक शहर, पानी की बर्बादी रोकने, पर्यावरण को बचाने इन सभी के बारे में बच्चों ने योजना बना रखी है। जिसका प्रदर्शन शुक्रवार उन्होंने विज्ञापन प्रदर्शनी में किया। उपस्थित अतिथियों और निदेशक सह प्राचार्य निर्मल कुमार सिंह उनका हौसला बढ़ाया।

इसमें कक्षा सात से दस के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। नौवीं की पलक ने एसी एवं विंड मिल, रौशन कुमार ने रोबोट, आलोक मिश्रा रिमोट कंट्रोल कार, सोनाली प्रिया एवं सोनल राय ने एक साथ 100 सेटेलाइट, रागिनी ने इलेक्ट्रिक बोट, कक्षा आठ के अमित कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, शिवम सिंह व अजय उपाध्याय ने एटीएम मशीन व स्मार्ट सिटी बक्सर का माडल तैयार किया था। प्रिंस ने अग्नि मिसाइल, आलोक, मनीष एवं अविनाश ठाकुर का सोलर हाउस, कक्षा आठ की भावना कुमारी विलेज इको सिस्टम, आकाश रंजन, अभिषेक का हाइड्रोलिक जेसीबी सहित कुल सत्तर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले माडल तैयार किया था। निर्णायक मंडल में डा. महेन्द्र प्रसाद, डा. दीपक राय, डा. तनवीर फरीदी, प्रो. कमल बिहारी, सरोज कुमार, भरत प्रसाद आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल ने कम समय में इतना बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों की प्रतिभा का लोहा माना। इस कार्यक्रम में बक्सर पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने छात्रों में वैज्ञानिक प्रतिभा और मनोबल को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास किया।

स्मार्ट सिटी बक्सर का माडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here