लगने वाला है सूर्य ग्रहण, बरते सावधानी

0
2082

बक्सर खबर : इस माह की नौ तारीख को सूर्य ग्रहण लग रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूरी दुनिया में इसका प्रभाव भारतीय समयानुसार प्रात: 4.49 से सुबह 9.08 तक देखा जाएगा। भारत वर्ष में इसका प्रभाव सूर्याेदय काल 6:13 से प्रभावी होगा। उनका उदय ही ग्रहण के साथ होगा। जिसे 6: 43 तक स्पष्ट देखा जाएगा। इस तीस मिनट के समय अंतराल के बाद इसका प्रभाव कम हो जाएगा। इसकी जानकारी ज्योतिषाचार्य पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने दी। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव अलग-अलग राशि के जातकों के लिए भिन्न-भिन्न होता है।

किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव
बक्सर : पंडित नरोत्तम द्विवेदी के अनुसार बारह राशी के जातकों के लिए इसका फल निम्न है।
मेष- लाभ
वृश-सूख
मिथुन- अपमान
कर्क – अरिष्ठ(घोर पीड़ा दायक )
सिंह – स्त्री पीड़ा
कन्या- सूख
तुला – चिंता
वृश्चिक – मानसिक व्यथा
धनू – लक्ष्मी प्राप्ति
मकर – हानि
कुंभ – धात
मीन – व्यय
वैसे ग्रहण काल में किसी को बाहर नहीं निकला चाहिए। मंदिर में प्रवेश, किसी तरह का भोजन बनाना अथवा खाना निषेध है। गर्भवती महिलाओं को इस अवधि में विश्राम करना चाहिए। यह नियम बालक, वृद्ध व बीमार व्यक्ति पर लागू नहीं होते।

भागवत कथा का आयोजन (सूयना)
भागवत कथा का आयोजन (सूयना)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here