मुख्य पार्षद को झुठा बता सदस्यों ने मांगा इस्तीफा

0
863

बक्सर खबरः जनता के कड़े तेवर को देखते हुये अब पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर जमकर हमला बोला है। रविवार को नगर परिषद के हाॅल में धीरज कुमार के नेतृत्व में प्रेसवार्ता गयी। जिसमें मुख्य पार्षद मोहन मिश्रा से इस्तीफा की मांग की गयी। कुमार ने कहा कि मैं ये इस्तीफा खुद नही मांग रहा हूं। मुख्य पार्षद ने 14 जुलाई को प्रेसवार्ता कर कहा था कि वर्ग फीट कर का मुद्दा बैठक में उठाने का को साबित कर दे तो मै खुद इस्तीफा दे दुगां। धीरज कुमार 9 मई अपराहन् 4:00 बजे बैठक हुयी जिसमें मुख्य पार्षद स्वयं उस्थित थे। प्रस्ताव नम्बर 4 के तहत वार्ड पार्षद पूनम देवी द्वारा गृहकर वसुलने का सवाल उठा। उसमें यह तय किया गया कि एक माह छोड़ कर वर्ग फीट पर गृहकर की मंजूरी दी गयी। 16 मई को हुयी बैठक में 1.5 प्रतिशत गृहकर विरोध किया। जो की रजिस्टर में दर्ज है। इसलिए मैं मुख्यपार्षद से नैतिकता के अधार पर इस्तीफा मांग रहा हूं। वही उप मुख्य पार्षद चुनमुन प्रसाद वर्मा में ने कहा कि आज तक डुमरांव के नप इतिहास में इतना बड़ा भ्रष्ट न तो मुख्य पार्षद आया ना ही कार्यपालक पदाधिकारी। पूर्व मुख्य पार्षद कमलेश तुरहा ने कहा कि डुमरांव की जनता हमें भले के लिये चुना है अपनी बवार्दी के लिये नही। अगर वो इस्तीफा नही देते है तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगे। प्रेसवार्ता में इनके अलावा सुरेश राय, आशा देवी, ब्रम्हा ठाकुर, शारदा देवी, भरत सोनार, कसमुद्दीन, बुधिया देवी ने हिस्सा लिया और मुख्य पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये इस्तीफा मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here