मदद को पहुंचे सरकारी कर्मी, डीएम ने लगायी फटार

0
1332

बक्सर खबरः बुधवार चौंगाई प्रखंड के बुथ नम्बर 34 के बाहर चुनाव में मदद करते एक सरकारी कर्मी को डीएम पकड़ा और जमकर फटकार लगायी। घटना सुबह 9:30 बजे की जब मतदान के जायजा लेने पहुंचे डीएम रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा की संयुक्त टीम बुथ नम्बर 34 के नजदीक पहुंची ही थी। साहब की नजर अपने ही कार्यलय के कर्मचारी पर पड़ी। देखते ही साहब का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और गाड़ी रोक बुलाया। परन्तु वह भागने लगना। उसके पीछे पुलिस के जवान दौड़े लगभग एक किलोमीटर भागने के वाद कर्मचारी को पकड़ साहब के सामने लाया गया। फिर क्या साहब ने जमकर फटकार लगायी। मतदान करा उसे उसे शाम पांच बजे तक मुरार थाना में बैठने का निर्देश दिया गया। डीएम रमण कुमार बक्सर खबर को बताया निर्भय कांत अल्पसंख्यक विभाग में तैनात है। विभाग को जानकारी दी गयी है। जांच किया जा रहा है कि छुट्टी में था कि नही। साहब को देख डर गया था। इसलिए भागने लगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here