तोड़ा कानून: सड़क पर आ गए नमाजी

0
1498

‌‌‌बक्सर खबर : खुदा की इबादत पाक मन से और पाक जगह पर होनी चाहिए। गुरुवार को ईद के मौके पर नमाज अदा करने वालों ने शहर के विभिन्न मस्जिदों में सजदा किया। इस मौके पर मेन रोड़ की बड़ी मस्जिद के पास जगह छोटी होने के नाम पर नमाज अदा करने वाले सड़क पर आ गए। कानून को तोड़ने वाली इस व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी परेशान दिखा। क्योंकि इसके लिए पूर्व से प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गयी थी। बावजूद इसके नमाज के वक्त यह नजारा देखने को मिला। बांस-बल्ले के सहारे मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था। जाजीम लगा मेन रोड़ पर ही नमाज अदा की गयी। इस बाबत पूछने पर कुछ लोगों ने अपनी दलील दी। कई शहरों में सड़क पर नमाज अदा होती है। य नई बात नहीं। पर अपने शहर में दर्जनों मस्जिद और ईदगाह होने के बाद भी ऐसा होना कहां तक वाजिब है ? इसका जवाब यह मिला कि आप अंदर जाकर देख लिजिए अंदर जगह नहीं बची है। दलीलें जो हो पर बगैर प्रशासनिक अनुमति के किया गया यह कार्य गैर कानूनी ही कहलाएगा। अपने शहर में इस तरह की परंपरा नहीं रही है। इस संबंध में बात करने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि एसडीओ और डीएम के स्तर से सड़क पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन, सबकुछ शांति से संपन्न हो जाए। इस लिए प्रशासन ने र्काई व्यवधान नहीं आने दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here