डीएम के खिलाफ सड़क पर उतरे युवक, एनएच-84 जाम

0
4433

बक्सर खबरः डीएम के आदेश के खिलाफ सड़क पर उतरे युवक। मामला शुक्रवार दोपहर की कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के एनएच-84 का है। युवकों की का आरोप है कि कठार खुर्द गांव का खेल मैदान अतिपिछड़ी वर्ग के भूमीहीनों को दे दिया गया है। जिससे हमारा खेलकूद व भौतिक विकास में रूकावट आ गयी। सड़क जाम को देखते हुए डुमरांव डीसीएलआर अजीत कुमार व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सिमरी सीओ दीलीप कुमार मौके पर पहुंच कर युवकों से बात कर रहे है। परन्तु युवक अभी कुछ भी सुनने को तैयार नही है।

अपनी खेल मैदान की मांग को लेकर एनएच पर डटे हुए है। बक्सर खबर से बात करते हुए डुमरांव डीसीएलआर अजीत कुमार ने कहा कि 15 अतिपिछड़ा वर्ग के भूमिहीन परिवारों को बसाया गया है। जमीन पहले से ही खतियान में अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए ही सुरक्षित रखी गयी थी। जहां तक युवकों की मांग है तो उनकी भी मांग सुनी जाएगी उनको व्यवस्था किया जायेगा। युवकों को समझाने का प्रयास चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here