चर्चा में ब्रम्हपुरः आगजनी की घटना कहीं घोटाला तो नही!

0
2193

बक्सर खबरः आग की लपटों के साथ ब्रम्हपुर पुरे दिन जिले में चर्चा का केन्द्र रहा। मामला वन विभाग कार्यालय के पास रखी गई सूखी लकड़ियों आग लगना। घंटों आग ध-धकती रही। दमकल की चार गाड़ियों के साथ खेतों में लगे बोरिंग से छोड़े जा रहे पानी के बावजूद भी सोमवार 11:30 बजे से उठ रही आग की लपटे कम होने का नाम ही ले रही है। ग्यारह घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका है।

चार में से दो दमकल की गाड़ी जबाव दे चुकी है। एक गाड़ी व बोरिंग के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही। लेकिन फिलहाल आग इतनी भयंकर है कि काबू पाना मुश्किल लग रहा है। वन विभाग के डीएफो डा. सुरेश प्रसाद घटना की वजह बिजली की तार टकराने से निकली चिंगारी बता रहे है। परन्तु क्षेत्र के लोगों का कहाना है कि बिजली तो एक बहाना है आगजनी के पीछे घोटाला है। परन्तु दमकल को एक ही चिंता सता रही है कि आग पर काबू कैसे पाया जाय।

आग पर काबू करने की कोशिश करते ग्रामीण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here