गुड़ न्यूजः डुमरांव न्यायालय का होगा विस्तार

0
510

बक्सर खबरः अनुमंण्डलीय व्यवहार न्यायालय डुमरांव का प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया। जिसका उद्घाटन जिला जज प्रदीप कुमार मल्लिक, डीमए रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, अनुमण्डलीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभूशरण नवीन ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित किया। कार्याक्रम को संबोधित करते हुये जिला जज ने कहा कि बेंच और बार के बीच आपसी तालमेल बढाने की जरूरत । जिससे केसों का निपटारा शीघ्र हो। डुमरांव में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय खुले से मामलों की निपटारों में तेजी आयी। नही केस इतने थे कि तारीख पर तारीख पड़ती थी। दिवानी मामले लड़ने वाले दिवालीया हो गये। मुझे अनुमान है कि आने वाले दिनों में मामलों का निपटारा और तेजी से होगी। डीएम रमण कुमार ने कहा कि डीएम ने कहा अथक प्रयास के बाद अनुमंडलीय कोर्ट खुला खुला जो प्रयास सराहनीय। इसके दस एकड़ जमीन चिन्हित की गयी जिससे अब नये अवतार में दिखेगा। एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि जब से आया हूं तब से आज तक जमीनी विवाद 400 से अधिक शिकायते मेरे पास आयी है। परन्तु अनुमंडलीय व्यवहार ने खुलने से आने वाले समय में पुलिस के पास कम शिकायते जमीन विवाद आयेगे। दीवानी मामले कम आयेगें और अपराधिक मुकदमें का जल्दी निपटारा होगा। युवराज चंन्द्र विजय सिंह ने कहा कि डुमरांव में अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय खुलने से मुकदमें लड़ने वालों दो फायदा हुआ। एक तो समय बचत और दुसरा मनी का बचत। इसलिए मैं डुमरांव की जनता के तरफ से जिला प्रशासन को धन्यबाद देता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभू शरण नवीन व संचालन कामता प्रसाद ने किया। मौके पर सब जज आशुतोष कुमार, मुंसफ मनिष कुमार,एसडीओ प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजीत कुमार,अनुभूति श्रीवास्तवए,शशि शेखर ठाकुर, सुबोध कुमार,राघव दयाल, शशांक शेखर, ओम प्रकाश वर्माए प्रभा नाथ तिवारी, नवीन श्रीवास्तव,गणेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे ।

उपस्थित गणमान्य लोग
उपस्थित गणमान्य लोग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here