आचार्य को अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन

0
468

बक्सर खबर : उन्हें कोई मान देगा। जिन्होंने जिले का मान बढ़ाया होगा। हमें तो फख्र होना चाहिए। हम उस मिट्टी में पले बढ़े हैं जो आचार्य शिवपुजन सहायक की जन्मभूमि है। 9 अगस्त 1893 को शाहाबाद जिले के बक्सर प्रखंड के उनवांस गांव में इनका जन्म हुआ था। जो आज बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड का हिस्सा है। शहर के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने उनके गांव जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिसमें कुमार नयन, राज नारायण पांडेय, डा दीपक राय, श्रीकृष्ण चौबे, सौरभ ओझा आदि शामिल हुए। इन लोगों ने शहर में अगस्त क्रांति की तिथि पर शांति मार्च का आयोजन भी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रलेस व एआइएसएफ ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here