विसर्जन जुलूस के दौरान दो पूजा कमेटियां आपस में भिड़ी

0
1716

-मौके पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कराया विवाद शांत
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर बाजार में विसर्जन के दौरान दो पूजा समितियों के लोग आपस में उलझ गए। इस वजह से एक समिति के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ राज व एसडीओ पंकज पहुंचे। उन लोगों ने सबको समझाकर विवाद शांत कराया। सूत्रों कि मानें तो मंदिर पूजा समिति के द्वारा डीजे बजाकर मुर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला गया था।

ब्रह्मपुर थाने की टीम द्वारा कानून का हवाला देकर रोका  गया। इस वजह से मंदिर पूजा समिति के लोग नाराज थे। तभी भारत माता पूजा समिति के कुछ लोग उनको समझाने लगे। अरे हमारा भी बंद है, आप लोग क्यूं परेशान हैं। उनकी सलाह सुन दूसरे पक्ष वालों को शक हुआ। शायद इन्हीं सबने शिकायत की है। फिर दोनों तरफ से हंगामा खड़ा हो गया। किसी ने राजू वर्मा को थप्पड जड़ दिया। फिर क्या दोनों तरफ से महौल गर्म हो गया।

सोनारपट्टी के युवक ब्रह्मपुर बगेन मार्ग को जाम कर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ व एसडीएम पहुंचे और जाम को हटवाया। इस संबंध में पूछने पर पुलिस ने कहा दोनों तरफ से शिकायत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि वे एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं सूत्रों का कहना है विसर्जन संपन्न कराने में रात के नौ बज गए। विवाद बढ़ने की एक वजह थानाध्यक्ष की लापरवाही रही। विसर्जन को जा रही टीम को अगर इन लोगों ने टोका-टोकी नहीं करते तो ऐसा विवाद होता ही नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here