टीकाकरण की जागरुकता चलाने वालों को उप मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा सम्मान

1
200

-भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ ने चलाया अभियान
बक्सर खबर। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के अभियान में लगे सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों और नगर निकाय प्रतिनिधियों को पुरस्कृत कराएगी। यह सम्मान बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के हाथों राजधानी में दिया जाएगा। इसकी चर्चा करते हुए पंचायती राज के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने बताया एक तरफ देश के वैज्ञानिक, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी जान हथेली पर लेकर दिन रात लोगों की सेवा कर रहे हैं।

कैसे इस देश के लोगों को जल्द से जल्द कोरोना टीका लगाकर सुरक्षित करें। वहीं कुछ राजनैतिक दल और स्वावलंबी/ स्वाभिमानी भारत विरोधी ताकतें टीका के प्रति लगातार तरह-तरह की भ्रांतियां फैला कर आमजन को भ्रमित करने का जनविरोधी षड्यंत्र कर रही हैं। कल जब लोग संक्रमित हो रहे थे, तो पूरे देश में लोग टीका की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। आज वैक्सीन देने के लिए गांव-गांव शिविर लगाया जा रहा है। तो दूसरी तरफ कुछ गुमराह करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं। ऐसी विकट परिस्थितियों में पंचायती राज व नगर निकाय जनप्रतिनिधियों का दायित्व बढ़ जाता है कि, हम सभी अपने अपने क्षेत्र में अपने लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में सहयोगी बनें।

टीकाकरण में इन जनप्रतिनिधियों का उत्साह बढ़ाने और आम जन से उनके प्रत्यक्ष जुड़ाव का सकारात्मक उपयोग हेतू पंचायती राज प्रकोष्ठ यह घोषणा करता है कि जिस भी नगर निकाय के पार्षद को लगता है कि उनके प्रयास व सहभागिता से उनके वार्ड में शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है वो पंचायती राज प्रकोष्ठ के नगर/मंडल संयोयक के माध्यम से जिला संयोयक के यहां अपना नाम पहुंचा दें,,हम बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी के हाथों पटना में आपका अभिनंदन कराएंगे। उसी तरह पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े सभी जिला परिषद सदस्य और प्रखंड प्रमुख अगर अपने संबंधित क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण की घोषणा कर,उपरोक्त्त प्रक्रिया के अनुसार अपना नाम भेजले हैं तो पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी जी के हाथों पटना में अभिनंदन कराया जाएगा। इसी तरह पंचायत प्रतिनिधियों को भी वैक्सीनेशन पूरा होने पर सम्मानित किया जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here