सम्पन्न हुई टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड की परीक्षा

0
101

-बक्सर एवं भोजपुर जिले के परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा
बक्सर खबर। बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स और टैलेंट नर्चर प्रोग्राम की परीक्षा रविवार को बक्सर हाई स्कूल में संपन्न हुई। यह दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली सुबह के 10:30 बजे से 1:00 बजे तक तथा दूसरी 2:00 बजे से 4:30 बजे तक ली गई। केंद्राधीक्षक डॉ विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 110 एवं दूसरी पाली में 6 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।

पर्यवेक्षक के रुप में पटना से आए नरेंद्र कुमार पांडेय की निगरानी में परीक्षा संचालित की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। बता दें कि बक्सर जिला एवं भोजपुर जिला के परीक्षार्थियों के लिए बक्सर में बक्सर हाई स्कूल बक्सर को केंद्र बनाया गया था। सुबह के करीब 10:00 बजे प्रवेश पत्र देखने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर जाने की इजाजत दी गई। मोबाइल, कैलकुलेटर समेत अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा कक्ष के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी।

डॉ.विजय कुमार, संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 5 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा को सफल बनाने में जिला संयोजक प्रमोद कुमार चौबे, परीक्षा कंट्रोलर अनिता यादव, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ मनीष कुमार शशि, उप संयोजक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, शिल्पम, पम्मी राय, धनंजय मिश्रा, राजीव रंजन तिवारी, पप्पु मिश्रा, अभिनीत सिन्हा, सोनू कुमार समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। चयनित उम्मीदवारों का अवार्ड के साथ-साथ नकद पुरस्कार एवं प्रशिक्षण भी दिया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here