बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए स्वयं शक्ति नें एकत्र की मदद

0
102

बक्सर खबर। जब-जब प्रदेश अथवा देश में कोई आपदा आती है। बिहार के लोगों ने बढ़-चढ़ कर मद की है। इस बार तो बिहार के साथ राजधानी पटना खुद त्रासदी का मार झेल रही है। त्रासदी में फंसे बड़े-बुजुर्गों और बच्चो तक मदद पहुँचाने के लिए स्वयं शक्ति द्वारा डुमरांव शहर में विभिन्न जगहों पर सहायता राशि जमा की गई। जिसका नेतृत्व सचिव धीरज मिश्रा ने किया। यह जानकारी देते हुए संयोजक सुमित गुप्ता और अध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि बिहार बाढ़ से परेशान है और बुरे दौर से गुजर रहा है।

राजधानी पटना में जलजमाव की समस्या इतनी जटिल हो गयी है कि एक वक्त का स्वच्छ पानी भी नसीब नहीं हो रहा। वहीं पियूष उपाध्याय ने बताया कि जो लोग आज पटना त्रासदी का दंश झेल रहे हैं। वो कहीं न कहीं हमारे और आपके परिवर के ही हैं। जिनको हर संभव सहायता करनी होगी। सुनील और सीपू ने बताया कि जो भी सहायता राशि इकट्ठा होगी उससे स्वयं शक्ति के सदस्य पटना जाकर पीड़ितों की सहायता करेंगे। इस दौरान चौक से गोला रोड, स्टेशन रोड में सहायत राशि जमा की गई। इस दौरान सन्तोष यादव, राहुल मिश्रा, राजेश मिश्रा, मुन्ना पाण्डेय, अजय राय, विशाल शर्मा, अमित बाबा, चुन्नू पाण्डेय प्रशांत राय एवं सर्वेश पांडे बसंत मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here