डाक्टर अंबेडकर को पुण्य तिथि पर किया गया नमन

0
65

बक्सर खबर। डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि शनिवार को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनायी गई। विभिन्न संगठनों द्वारा जिले भर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डुमरांव और बक्सर दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित किए। बक्सर में कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री रविरंजन पासवान ने किया। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गजेंद्र कुमार विद्यार्थी,

समीर प्रताप सिंह, सन्नी सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार पाण्डेय, छात्र प्रतिनिधि शिवम ठाकुर, शुभम राय, राधवकान्त पाण्डेय, प्रभात वर्मा, मनीष सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला संयोजक त्रिभुवन पांडेय ने इस मौके पर सभी को बताया। बहुत से लोगों ने बाबा साहब के नाम पर वोट बैंक की राजनीति की। लेकिन, उनका सपना था। देश विश्वगुरू बने। यह सपना तभी साकार होगा। जब समरस समाज की स्थापना हो और सभी लोग मिलकर राष्ट्र को समृद्ध बनाने की दिशा में काम करें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डुमरांव में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डुमरांव इकाई शनिवार को डीके कालेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रोफेसर श्याम नारायण राय, प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह एवं विद्यार्थी परिषद के बक्सर एवं भोजपुर जिले के विभाग संयोजक दीपक यादव ने संयुक्त रूप से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । प्रोफेसर श्याम नारायण राय ने कहा की एक समरस समाज के निर्माण के लिए उन्होंने छुआछूत मिटाने के लिए संघर्ष किया। रमेन्द्र कुमार ने कहा उनका जन्म मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। दीपक यादव ने कहा कि बाबा साहब एक प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक के साथ-साथ राष्ट्रवादी विचारक भी थे। हमेशा से जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के पक्षधर रहे है, वर्तमान में धारा 370 का कश्मीर से हटना बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संटू मित्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शुभम सिन्हा ने किया। मौके पर प्रभाकर तिवारी, विनीत मिश्रा, आशुतोष कुमार, तथागत पांडे, गोलू कुमार, लक्ष्मण कुमार, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, संगीता कुमारी, कुमारी जयश्री, स्नेहलता कुमारी, रोशन, अफसाना, हिना, परवीन, प्रीति कुमारी, संजू कुमारी, गोलू कुमार, सोनू कुमार, नेहा कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here