रामजी शर्मा बने बेलाव के सरपंच

0
268

-रुपसागर से वार्ड छह के पार्षद बने रंजन पासवान
बक्सर खबर। पंचायत उप चुनाव के दौरान नावानगर में बेलाव पंचायत के सरपंच व रुप सागर पंचायत के वार्ड छह के सदस्य पद हेतु 25 को मतदान हुआ था। इनकी मतगणना का कार्य शनिवार को संपन्न हो गया। प्रखंड कार्यालय के आइटी भवन में यह कार्य हुआ। मतगणना की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बेलाव पंचायत के सरपंच पद हेतु कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे। रामजी शर्मा 737 मत पाकर विजयी हुए।

अन्य उम्मीदवारों में अशोक तेली को 346, रमन बिन को 363, विभिषण चौधरी को 457, सोनू कुमार चौधरी को 548 मत प्राप्त हुए। हालांकि वे स्वास्थ्य खराब होने के कारण प्रमाणपत्र लेने प्रखंड कार्यालय नहीं आए। वहीं रूपसागर के वार्ड छह के वार्ड सदस्य पद पर रंजन पासवान विजयी रहे। उन्होंने 78 मतों से अपने निकटतम प्रत्याशी अजय कुमार को हराया। रंजन पासवान को 162 मत मिला तथा अजय कुमार को 84 मत मिले। रंजन इससे पहले दो बार चुनाव हार चुके हैं। अब जाकर उन्हें सफलता मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here