‌‌‌ धरनारत किसानों ने रोका थर्मल पावर का काम

0
275

-11 सूत्री मांगों के समर्थन में अड़ हैं किसान, मजदूर भी नहीं आए काम पर
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का कार्य एक बार फिर ठप हो गया है। अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में लंबे समय से धरना दे रहे किसान शनिवार को गेट के सामने आ गए और मुख्य रास्ते को बैरियर लगा बंद कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीएम व डीएसपी मौके पर पहुंचे। धरना दे रहे किसानों को समझाया गया। आप लोग न्यायालय की अवमानना न करें। क्योंकि पूर्व में उच्च न्यायालय द्वारा यह निर्देश दिया गया है। सरकारी उपक्रम की कंपनी कार्य बाधित करना उचित नहीं है। लेकिन, किसान अपनी और मजदूर अपनी जगह से नहीं हटे। उन लोगों ने धरने में महिलाओं को भी आगे कर दिया।

प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया। जल्द ही प्रभावित किसानों को चिह्नित कर उन्हें आरएंडआर पॉलिसी के तहत 750 दिनों की मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। अधिकारियों के तबादले के कारण यह कार्य समय से नहीं हो पाया है। लेकिन, आश्वासन के बाद भी किसानों ने रास्ता नहीं खोला। जिसके कारण थर्मल पावर परिसर में सामान की आवाजाही बंद हो गई है। दूसरी तरफ शुक्रवार को मजदूरों ने भी बकाया भुगतान और 12 घंटे काम का विरोध किया था। इस वजह से पूरी तरह थर्मल पावर का कार्य लगभग ठप हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here