महाशिवरात्रि में डीजे बजाने वाले आठ संचालकों के खिलाफ एफआईआर

0
1594

-रात दस बजे के बाद होटलों व मैरिज हॉल में माइक बजाने वालों पर प्रशासन मेहरबान
बक्सर खबर। महाशिवरात्रि पर डीजे बजाने वाले आठ संचालकों पर प्रशासन ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। सदर सीओ प्रशांत ने इसकी शिकायत नगर थाने को दी है। उनका आरोप है कि बगैर अनुमति के इन लोगों ने शहर में डीजे बजाया। उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 व लाउडस्पीकर एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें टाइगर डीजे, सूपर डीजे, एपी, आदिशक्ति, वीरू, आदित्य, सूरज व सेडो का नाम शामिल है।

जिनकी कुल संख्या आठ है। प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लोगों ने यह पूछा है। त्योहार में प्रशासन को कानून याद आता है। जबकि शहर में खुले दर्जनों होटल, मैरिज हाल वाले रात दस बजे के बाद भी माइक बजाते हैं, पटाखे चलाए जाते हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं होती। छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। रात को बच्चे धमाके की आवाज से डर जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here