अब कोविड की जानकारी और सूचना के लिए जिले का टॉल फ्री नंबर जारी

0
599

-होम आइसोलेट हुए लोगों को पहुंचाई जा रही है दवा
बक्सर खबर। कोविड संक्रमण के बारे में आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए या अथवा सहायता। आप टॉल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं। राज्य सरकार ने फिलहाल सभी जिलों के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया है। आम तौर पर लोगों की शिकायत होती है। परेशान लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है। इसके निदान के लिए भी जिला प्रशासन ने तीन-चार दिन पहले कंट्रोल रुम की स्थापना की थी। कुछ लैंड लाइन नंबर जारी किए गए थे। साथ ही व्हाट्सएप काल के लिए एक नंबर जारी किया गया।

अब राज्य सरकार ने ही अपने स्तर से टॉल फ्री नंबर जारी कर दिया है। जिसका ब्योरा यहां दिया गया है (18003456602)।  यही नहीं, होम आइसोलेशन में रहने वालों को घर तक दवा भी पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन ने अधिकारी लगातार कंटेनमेंट जोन का जायजा ले रहे हैं। पिछले दिनों कई तस्वीरें ली गई। एसडीओ केके उपाध्याय, कुछ अन्य पदाधिकारी कंटेनमेंट जोन से लेकर आइसोलेशन सेंटर में निरीक्षण करते नजर आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वयं भी फोन कर उनका स्वास्थ्य अपडेट ले रही है।
कंट्रोल रुम का नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here