प्रज्ञा युवा क्लब के द्वारा साहित्यकार, कलाकार, समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

0
340

-कोरानसराय में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम, पहुंचे बक्सर व डुमरांव विधायक
बक्सर खबर। कोरानसराय में रविवार की शाम सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रज्ञा युवा क्लब के द्वारा आयोजित समारोह में समाज के हर वर्ग में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ-साथ डुमरांव विधायक ददन पहलवान भी पहुंचे थे। लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में बेहतर कार्य करने वालों तथा वंचितों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान होता है। भोजपुरी भाषा को हर हाल में अश्लीलता से बचाने का काम होना चाहिए। आज के युवा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड स्टार महेश राजा के पहुंचे। दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया। महेश राजा ने सभी दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि हम इसी मिट्टी से पल बढ़कर अभिनय के क्षेत्र में मुंबई जाकर कदम रखे हैं। जहां भोजपुरी जगत को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने के लिए कई भोजपुरी फिल्मों में मैंने अभिनय किया। भोजपुरी भाषा को अश्लीलता में परोस कर इसे कुछ लोग बर्बाद कर रहे हैं। महेश राजा ने कहा कि प्रज्ञा युवा क्लब के द्वारा इस तरह के आयोजन करके क्लब के अध्यक्ष सुमित गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने नेक कार्य किया है। तथा इस तरह के कार्यक्रम में आने का मुझे अवसर मिलता रहे। उन्होंने उपस्थित दर्शकों से कहा कि भोजपुरी फिल्मों में कब होई गवना हमार, बंधन टूटे ना सहित धारावाहिक क्राइम अलर्ट, सावधान इंडिया को भी लोगों ने खूब सराहा उन्होंने आगामी आने वाली फिल्म मेहरारू जिंदाबाद देखने के लिए दर्शकों से आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। ओपी एंड ग्रुप के द्वारा ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ हास्य नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भोजपुरी गायक विष्णु ओझा, साहित्यकार पंडित दामोदर दत्त मिश्र “प्रसून”, नप चेयरमैन भागमनी देवी, नंद कुमार तिवारी, शिक्षक राघवेंद्र नारायण तिवारी, समाज सेवी सौरभ तिवारी को माला पगड़ी बांधकर अतिथियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रज्ञा युवा क्लब के अध्यक्ष सुमित गुप्ता व मंच संचालन अनुराग मिश्रा ने किया। मौके पर आशुतोष पांडेय, विमल कुमार सिंह, शिक्षक सह कवि पूर्णानंद मिश्र, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शक्ति पासवान, धीरज पांडेय, नवीन श्रीवास्तव, संजय सिंह, राकेेश त्रिपाठी, कलीम अहमद खां, पत्रकार मंगलेश तिवारी, अरविंद चौबे समेत अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here