‌‌चौसा पर लक्ष्मी मेहरबान, आने वाला साल भी देगा उपहार

0
1514

-विभाग ने करा लिया है सर्वेक्षण, प्रशासनिक कवायद शुरू
बक्सर खबर। गुजरा साल चौसा के लिए बहुत खास रहा। लंबे समय से पाइप लाइन में चले आ रहे चौसा थर्मल पावर की नीव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी। शिलान्यास संपन्न हुआ। अगले चार वर्ष का समय इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दिया गया है। हजारो करोड़ रुपये इस पर खर्च होंगे। काम चलेगा। बाजार बढ़ेगा। इसके साथ ही एक नई सूचना आई है। अगले वर्ष 2020 में बक्सर-चौसा-रामगढ़-मोहनिया पथ को एनएच का दर्जा मिलेगा।

इसके लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी भी चल रही है। क्योंकि विभाग ने पथ का हवाई सर्वेक्षण कर लिया है। भूमि की जांच का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। हालाकि पथ निर्माण विभाग इस बारे में कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। लेकिन, विभागीय स्तर से भू अर्जन के लिए महकमें में पत्राचार प्रारंभ हो गया है। बक्सर-चौसा-रामगढ़ पथ को एनएच बनाए जाने से बक्सर और वाराणसी की दूरी कम हो जाएगी। क्योंकि अच्छी सड़क पर वाहनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। साथ ही इसके बन जाने से तीन एनएच को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य भी पूरा हो जाएगा। फिलहाल यह पथ स्टेट हाइवे के रुप में है। जिसके तीन खंड हैं। बक्सर से चौसा, चौसा से उनवांस और उनवांस से मोहनिया। जब यह पूरी तरह बन जाएगा। तो बलियां छपरा एनएच, बक्सर-पटना एनएच और मोहनिया-आरा एनएच को जोड़ेगा। इसका सीधा प्रभाव चौसा के विकास और थर्मल पावर स्टेशन को बक्सर तथा वाराणसी से जोड़ने में सुविधाजनक हो जाएगा। यह है भविष्य की योजना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here