‌‌‌ इटाढ़ी ने डुमरांव में मतदान में पछाड़ा, रविवार को होगी मतगणना

0
456

-दोपहर तक आ जाएंगे सभी परिणाम, बाजार समिति परिसर में है इंतजाम
बक्सर खबर। जिले के डुमरांव व इटाढ़ी में नगर निकाय चुनाव के लिए बीते दिन मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान इटाढ़ी नगर पंचायत के मतदाताओं ने डुमरांव नगर परिषद के लोगों को मतदान के प्रतिशत में पछाड़ दिया। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इटाढ़ी में 78.05 प्रतिशत तथा डुमरांव में 59.6 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। इन मतों की गिनती रविवार को होगी। जिला मुख्यालय के बाजार समिति परिसर में यह कार्य सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जाएगा। दोपहर तक सभी परिणाम सामने आ जाएंगे।

डुमरांव में मुख्य पार्षद पद के 16, उप मुख्य पार्षद के 19 तथा 35 वार्डों के पार्षद पद के लिए 245 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। जिनकी कुल संख्या 280 है। इटाढ़ी नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के लिए चार, उप मुख्य के 11 एवं वार्ड सदस्य के 62 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस संबंध में पूछने पर जिला पंचायत पदाधिकारी ने बताया कि डुमरांव में तीनों पद के लिए 10-10 टेबल बने हैं। जबकि इटाढ़ी में तीनों पद के लिए 5-5 टेबल बनाए गए हैं। मतदान ईवीएम के माध्यम से कराया गया है। इस वजह से परिणाम भी जल्द ही घोषित हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here