गजब हो गया आज डुमरांव में जाम नहीं लगा रे भाई

0
708

-अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का बुलडोजर
बक्सर खबर। लंबे समय बाद आज भरी दोपहरी में डुमरांव की सड़क खाली थी। आने जाने वाले वाहन बगैर रुके निकल जा रहे थे। क्योंकि यहां रोज की तरह लगने वाला जाम नहीं था। वजह आप समझ ही गए होंगे। चलिए हम ही बता देते हैं। डुमरांव शहर के तंग हो चले मेन रोड में अक्सर जाम लग जाता है। समस्या का समाधान तलाशने के लिए नगर परिषद डुमरांव और अनुमंडल प्रशासन ने संयुक्त रुप से सोमवार को कार्रवाई की। बाजार में नगर परिषद का बुलडोजर घुसा। जिन लोगों ने जहां दुकान के आगे शटर व सीढिय़ां निकाल रखी हैं। उनको तोडऩा शुरू किया गया।

कार्रवाई होते देख ठेला खोमचा वाले भी सड़क से गायब हो गए। जिन लोगों ने सड़क पर भवन निर्माण की सामग्री रख छोड़ी थी। ऐसे लोगों के उपर भी हजार-हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया। आप बता दें कई मर्तबा इसकी शिकायत सामाजिक लोगों ने प्रशासन से पूर्व में की थी। यह शिकायत डीएम बक्सर को मिली। उन्होंनें पिछले माह आदेश जारी किया। दोनों एसडीओ, सभी बीडीओ और सीओ अपने इलाके में होने वाले अतिक्रमण की रिपोर्ट दें। पन्द्रह दिन में स्थान चिह्नत कर कार्रवाई की जाए। आज का यह एक्शन उसी का परिणाम हैं। बक्सर सदर अस्पताल के पास भी ऐसा ही हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here