छात्रों के लिए आवश्यक सूचना, 15 से प्रारंभ हो रही है मैट्रिक की परीक्षा

0
2313

– जूता-मोजा पर पाबंदी, आधे घंटे पहले पहुंचना होगा केन्द्र
बक्सर खबर। मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। इस बार 30 हजार 351 छात्र इसमें शामिल हो रहे हैं। जिसके लिए जिले में 28 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई सख्त निर्देश जारी हुए हैं। जैसे छात्र-छात्राओं को जूता-मोजा पहनकर केन्द्र में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी आधे घंटे पहले केन्द्र पहुंचेंगे। इसके सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रशासनिक पदाधिकारियों और केन्द्रधीक्षकों के साथ लंबी बैठक की। जो निर्देश परीक्षा को लेकर जारी किए गए हैं। उन्हें आप यहां नीचे पढ़ सकते हैं। फिलहाल आपकी जानकारी के लिए हम बता दें। डुमरांव में 13 व बक्सर अनुमंडल मुख्यालय में 15 केन्द्र बनाए गए हैं।

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना
बक्सर खबर। प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए जो सूचना जारी की है उसमें कहा गया है। इसका संचालन दो पाली में होगा। पहला प्रातः: 9:30 बजे से प्रारंभ होकर 12:45 तक चलेगा। इसमें शामिल होने वाले छात्रों को नौ बजे तक केन्द्र पहुंचना होगा। अन्यथा किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगी और 5:15 तक चलेगी। इसके लिए छात्रों को 1:30 तक केन्द्र आना होगा। जिनकी परीक्षा छूट जाएगी। उनके लिए अप्रैल माह में पूरक परीक्षा होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित रहेगा, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर सघन तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। महिला परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर महिला केन्द्राधीक्षक एवं महिला वीक्षक होगी।

साथ ही सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल कोड के सभी परीक्षार्थी रोल नम्बरवार आरोही क्रम में परीक्षा में बैठ सकें। परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच, व्हाईटनर एवं इरेज़र आदि नहीं ले जाना है। केन्द्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थियों के किसी भी प्रकार से कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के सुसंगत प्रावधान के अंतर्गत उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में शशांक सिंह, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर एवं शशि सिंह, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here