सरस्वती पूजा को लेकर सरकारी निर्देश जारी

0
513

-तालाब- पोखर में होगा 17 को विसर्जन
बक्सर खबर। सरस्वती पूजा 16 फरवरी को मनायी जाएगी। इसके लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस कप्तान नीरज कुमार ने बैठक की। सभी अधिकारी वीडियो संवाद के माध्यम से इसमें शामिल हुए। जिन्हें डीएम ने बताया आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक बुला कर लोगों को निर्देशों से अवगत करा दें। कोविड-19 संक्रममण से बचाव हेतु बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने के साथ । पूजा पंडालों पर अश्लील गीत न बजाने की सख्त हिदायत दी गई।

डी0जे0 पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडालों के लिए थाना स्तर से अनुज्ञप्ति जारी की जाएगी। अनुज्ञप्ति में स्पष्ट रूप से विसर्जन की तिथि 17 फरवरी 2021 का उल्लेख किया जाएगा। यानि 17 फरवरी 2021 को निश्चित रूप से विसर्जन करवाने का सख्त निर्देश दिया गया। एन0जी0टी0 के निर्देशालोक में गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक रहेगी। पूर्व की भाँति सभी प्रखण्डों में कृत्रिम तालाबों में मूर्ति विसर्जन करवाने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा पूर्व निरोधात्मक कार्रवाई करें। थानावार बारी-बारी से शांति समिति की बैठक के स्थिति के बारे में तथा निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में जानकारी ली गई। सबों को दो दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक कर लेने का भी निर्देश दिया गया। मूर्ति विसर्जन हेतु निर्धारित मार्ग का भौतिक सत्यापन निश्चित रूप से कर लेने का भी निर्देश दिया गया। शांति समिति की बैठक में एवं पूजा के आयोजकों को मूर्ति विसर्जन निर्धारित तालाबों में करने हेतु जानकारी निश्चित रूप से देने को कहा गया। पूजा पंडालों में विवादस्पद कार्टूनों पर प्रतिबंध रहेगा। जबरन चंदा वसूलने वालों के विरूद्ध भी रंगदारी का केस करने का निर्देश दिया गया।

वीडियो संवाद से जुड़े अधिकारी

सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी एवं अन्य माध्यमों से नजर रखी जाएगी ताकि शांति भंग करने वालों की पहचान तत्काल की जा सके। पूजा पंडालों के आयोजकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन की जानकारी जरूर देने को कहा गया। ताकि पंडालों में अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर श्री योगेश कुमार सागर, अनुमण्डल उपाधीक्षक, डी0सी0एल0आर0 डुमराँव-सह-प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला स्थापना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, अग्निशमन पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here