ब्रह्मपुर पहुंचे बसपा उम्मीदवार ने कहा बक्सर का विकास मेरा संकल्प

0
180

-रोजगार व शिक्षा पर रहेगा सर्वाधिक बल
बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि बीजेपी और राजद ने जनता का इस्तेमाल सिर्फ अपने यश और वैभव को बढ़ाने के लिए किया, न कि बक्सर की जनता की उन्नति के लिए। उन्होंने कहा यहां की जनता ने हमेशा नेता, राजनीतिक दल, उनके झंडों पर भरोसा कर वोट किया। लेकिन उसके बाद नेताओं और उनके दलों के आलीशान घर बने। वोट देने वाली जनता को छप्पर और दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हैं। अनिल चौधरी ने कहा कि जिनको हम लोग चुनकर सांसद भेजे वो कभी हमारी समस्या देखने तक नहीं आए। वे क्या समझेंगे और विकास करेंगे।

इसलिए मैं आपका बेटा, आपका भाई आपके पास आया हूं, आप मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं अपनी इस माटी की कसम खा संकल्प लेता हूँ कि बक्सर को विकसित बना कर ही दम लूंगा। अनिल ने यह बातें ब्रह्मपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। बुधवार को वे ब्रह्मपुर विधानसभा के अंतर्गत कठार, योगिया, ओझवलिया, नैनीजोर दक्षिण, उत्तर नैनीजोर, नैनीजोर ढाबी, चक्की, राजापुर, तिलक राय के हाता, सिमिरी – खैरा पट्टी समेत दर्जनों गाँव में सघन जनसंपर्क अभियान पर थे। उन्होंने जनता को गोलबंद किया और अपने लिए समर्थन मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here