‌‌‌नगर पंचायत बने चौसा में मतदाता सूची का विखंडन शुरू

0
253

-सदर एसडीओ ने स्वयं किया वोटरों का सत्यापन, फिलहाल चलेगा अभियान
बक्सर खबर। हाल ही में पंचायत से नगर पंचायत बने चौसा में चुनावी तैयारी शुरू हो गई है। 21 हजार की आबादी पर इसका गठन हुआ है। जिसमें कुल 14 वार्ड बनाए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया से पूर्व यहां वार्ड के मतदाताओं का विखंडन कार्य शुरू हो गया है। जिसका भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर करना है। सदर एसडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा मंगलवार को स्वयं वहां गए और वार्ड संख्या पांच से लेकर दस तक में लोगों से मिले।

पूछने पर उन्होंने बताया कि नवगठित नगर पंचायत चौसा में आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के विखंडिकरण का कार्य चल रहा है। अर्थात 5.1.2022 को अद्यतन विधान सभा चुनाव वाली मतदाता सूची का नवगठित वार्डों के हिसाब से विखंडिकरण। इसे मतदाताओं की वार्ड टैगिंग भी कह सकते हैं। चूंकि यह बहुत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य है। इसी पर चुनाव की सफलता निर्भर करती है। अतः सभी कर्मियों एवम revising authorities को घर घर जाकर इसका स्थलीय निरीक्षण करने को कहा गया है। ताकि सौ प्रतिशत त्रुटि रहित मतदाता सूची बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here