कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला कुबेर का खजाना

0
1639

बक्सर खबर। सरकारी कर्मचारियों और योजना के लाभुकों के खाते में सीधे राशि का भुगतान हो जाएगा। इस योजना को ई कुबेर नाम दिया गया है। यह एक तरह का एप है। जिससे भुगतान प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी। रिजर्व बैंक से मिलने वाली राशि अब विभिन्न बैंकों से होकर जिला व प्रखंड कार्यालय के खाते में नहीं जाएगी। उसका सीधा भुगतान वेतन भोगी कर्मचारियों के खाते में हो जाएगा। जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर के सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

योजना जून महीने से प्रभावी हो रही है। कर्मचारियों को वेतन के अलावा लाभुकों को दी जाने वाली योजना की राशि का भुगतान भी सीधे उनके खाते में होगा। जिसके लिए संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी ई हस्ताक्षर के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारी का आधार व ई हस्ताक्षर एप में लोड करना होगा। जिस कर्मी अथवा व्यक्ति के खाते में राशि का भुगतान होगा। उसे मोबाइल पर मैसेज द्वारा भुगतान की सूचना प्राप्त हो जाएगी। इस एप का कैसे इस्तेमाल करना है। यह जानकारी देने के लिए राजधानी में मई माह के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

add

अलग-अलग तिथियों में सभी जिलों तथा विभिन्न सेवा संवर्ग के लोगों को बुलाकर इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सरकार की इस योजना का लाभ हर वर्ग के कर्मचारियों को मिलेगा। बिल ट्रेजरी से पास होने के बाद सीधे उसका भुगतान हो जाएगा। चाहे वह प्रशासनिक विभाग हो या शिक्षा विभाग। सबके निकासी पदाधिकारी अपना आनलान बील ट्रेजरी को भेजेंगे। जहां से पास होने के बाद भुगतान के लिए बैंक का इंतजार नहीं करना होगा। इससे कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here