जिले के दो होनहार युवाओं को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित

0
2771

बक्सर खबर। जिले के दो होनहार युवाओं को देश के प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे। इन युवाओं को यह सम्मान 16 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रदान किया जाएगा। गैर सरकारी संगठन वाइफारडी ने कुछ दिनों से देश में एक अभियान चला रखा था। जिसका नाम यूथ इंडिया कार्यक्रम दिया गया था। इसमें वैसे लोगों को आनलाइन आवेदन करना था। जिन्होंने जन सेवा अथवा समाज सेवा का कार्य किया हो। आवेदन करने वालों के पक्ष में मोबाइल यूजर को फोन से मैसेज भेज वोटिंग भी करनी थी।

देश भर से लाखों युवकों ने इसमें आवेदन किया। जिसमें अकेले बिहार से हजारो लोग शामिल हुए। इनमें से सर्वाधिक वोट बक्सर के युवा समाजसेवी रामजी सिंह को मिला। उन्हें छह हजार से अधिक लोगों ने वोट दिया। जिसमें बक्सर पत्रकार संघ ने भी सहयोग प्रदान किया। इस तरह बिहार में रामजी सिंह नंबर एक पर रहे। उनका चयन इस सम्मान के लिए कर लिया गया है। इसके साथ ही बरुना के रहने वाले युवक सर्वजीत का भी चयन हुआ है। उन्हें भी लगभग तीन हजार मत मिले हैं। रामजी सिंह को जन कल्याण एवं सर्वजीत को ग्रामीण लोगों को कैश लेस सुविधा से जोडऩे तथा ग्रामीण दूग्ध उत्पादन से जुड़े किसानों को डेरी सुविधा से जोड बाजार उपलब्ध कराने के लिए चयनित किया गया है। 16 को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार के साथ बातचीत करने का मौका भी इन युवाओं को मिलेगा। जबकि पुरस्कार स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदान करेंगे। यूथ इंडिया के चयनित होने वाले दोनों युवाओं ने बिहार में बक्सर को अलग पहचान दी है। दस दिन बाद वे प्रधानमंत्री से सीधे रुबरू होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here