‌‌‌ खुलासा : फाइनेंस कर्मी को लुटने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार

0
896

-एक को छोड़ चार पुराने अपराधी, हथियार और चोरी की बाइक भी बरामद
बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की शाम हुई एक लाख 21 हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वारदात में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तारी किए गए हैं। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, पल्सर बाइक व लूट के 79 हजार 250 रुपये बरामद हो गए हैं। शुक्रवार को पीसी के दौरान सदर डीएसपी गोरख राम ने यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया इनके पास से फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के कर्मी अरुण कुमार से लूटा गया मोबाइल फोन भी मिल गया है।

गिरफ्तार पांच में तीन धनसोई थाना के लालाचक गांव के निवासी हैं। जबकि दो रोहतास जिले के हैं। इन सभी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की एक बुलेट बाइक भी मिली है। डीएसपी के अनुसार पकड़े गए लोगों में विकास कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह, संतोष कुमार उर्फ बड़क पुत्र महेन्द्र सिंह एवं विपिन कुमार पुत्र संजय सिंह, तीनों ग्राम लालाचक, थाना धनसोई के रहने वाले हैं। रविरंजन कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र विजय प्रसाद गुप्ता ग्राम गरुड़ा, थाना शिवसागर, प्रिंस कुमार पुत्र रामनिवास सिंह ग्राम धेनुठा, थाना कोचस, दोनों जिला रोहतास के निवासी हैं।

गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधी

इनमें से रविरंजन को छोड़ अन्य चार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। डीएसपी के अनुसार यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा जो टीम बनाई गई थी। उसमें प्रशिक्षु डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, धनसोई के थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, डीआईयू के राजेश व रंजीत कुमार व पुलिस बल शामिल रहे। आपको बता दें, फाइनेंस कर्मी से यह लूट उस वक्त हुई जब वह धनसोई थाना के लालाचक गांव से बाइक द्वारा लौट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here