हो जाए सजग : डेंगू से बचाव के लिए डीएम ने की बैठक

0
367

-बारिश के मौसम में बढ़ा बीमारी का खतरा, रहें सजग
बक्सर खबर। डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में इसके लक्षण देखने को मिले हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को समाहरणालय में बैठक की। डेंगू की रोकथाम एवं उस पर नियंत्रण से संबंधित विषय पर चर्चा हुई। सर्वाधिक खतरा नगरीय इलाके में है। जिसको देखते हुए डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को साफ सफाई रखने एवं नियमित रूप से मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव करने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया गया कि जहां जलजमाव रहता है। वहां उचित प्रबंध किया जाए। दवाओं का छिड़काव किया जाए।

लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार व माइकिंग की जाए। शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डेंगू के रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित सामान्य जानकारी छात्रों को दी जाए। साथ ही ऐसे कपड़े पहनने की सलाह दी जाए। जिससे उनका पूरा शरीर ढका रहे। जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह का पानी एक जगह इकट्ठा होने न दिया जाए क्योंकि साफ पानी में भी डेंगू वाले मच्छर पैदा होते हैं। दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, घर एवं सभी कमरे को साफ-सुथरा रखें, अपने आस पास के जगह को साफ सुथरा रखें एवं जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।

-स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना

क्या है डेंगू के लक्षण
बक्सर खबर। तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द तथा त्वचा पर लाल चकत्ते/धब्बे का निशान, नाक, मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना। अगर ऐसे लक्षण हैं तो लोगों को अपनी जांच करानी चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि वे इसकी जरुरी दवाओं की खरीद करें और अस्पतालों में पूरी तैयारी रखें। साथ ही प्रतिदिन बुखार से परेशान होने वाले मरीजों का दैनिक प्रतिवेदन तैयार कर जिला प्रशासन को सूचित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर, वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, डीपीएम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराव, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here