डाक्टर ने किया पौधा रोपड़, सबसे की अपील

0
102

बक्सर खबर। शहर के सिद्धनाथ घाट के पास सदर अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर बीएन चौबे ने बुधवार को पौधे लगाए। बारिश का मौसम पौधे लगाने के लिए सर्वोत्त्म होता है। ऐसे में सभी को यह नेक कार्य करना चाहिए। बदलते दौर में अगर वृक्ष नहीं लगाए गए तो आने वाला कल सुरक्षित नहीं रहेगा।

इस लिए यह जरुरी हो जाता है कि हर व्यक्ति पौधे लगाए। अगर लगा नहीं सकता तो कम से कम पौधे की देखभाल अथवा अपने सामने किसी पेड़ अथवा पौधे को नष्ट होने से रोके। इस मौके पर उनके साथ मनोज दुबे, नवीन कुमार, विनोद दुबे, डब्लू त्रिपाठी, एके दुबे आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here