‌‌‌ दूसरे दिन भी छूटी 209 की परीक्षा, अप्रैल में होगी सप्लमेंटरी

0
1460

-27 केंद्रों पर हो रही है इंटर की परीक्षा, 13 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल
बक्सर खबर। इंटर की परीक्षा का शुक्रवार को दूसरा दिन था। किसी केन्द्र से कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। लेकिन, पहली पारी में 101 व दूसरी पारी में 108 छात्र अनुपस्थित रहे। इस वजह से कई केन्द्रों के बाहर गहमागहमी रही। वहीं दूसरी तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूचना जारी की है। अप्रैल माह में सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी। जो छात्र किसी कारण से परीक्षा से वंचित रह गए हैं। वे इसमें शामिल हो सकते हैं। उनकी आगे की पढ़ाई पर रिजल्ट का कोई प्रभाव नहीं पड़े। इसका ध्यान रखते हुए मई में रिजल्ट प्रकाशित करने की बात भी कही गई है।

खैर यह तो हो गई परीक्षा न दे सकने वालों की खबर। आज शुक्रवार को प्रथम पारी में गणित की परीक्षा हुई। जिसमें 6203 छात्र शामिल हुए और 101 अनुपस्थित रहे। दोपहर दो बजे से विज्ञान एवं फाउंडेशन कोर्स के पेपर हुए। जिसमें 6973 परीक्षार्थी शामिल हुए और 108 अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा दो पालियों में 12 फरवरी तक चलेगी। प्रशासन को शहर में ट्रैफिक सिस्टम पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इसकी वजह से छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है। हालांकि प्रशासन ने केन्द्रों के अंदर व्यवस्था सख्त रखी गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार एमपी हाई स्कूल व नेहरू स्मारक केन्द्र का निरीक्षण करने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here