‌‌‌रेलवे ने जारी किया सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर

0
1378

बक्सर खबर : बक्सर स्टेशन दानापुर रेल मंडल का प्रमुख स्टेशन है। इसे ए श्रेणी में स्थान मिला है। अब यहां के प्रथम श्रेण में यात्रा करने वाले यात्री चाहें तो आनलाइन रिटायरिंग रुप की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए उनके पास कनफर्म टिकट होना चाहिए। इसकी जानकारी दानापुर रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एके पांडेय ने दी। वे सोमवार को स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि रेलवे ने चार अंक का सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। 1322 पर नंबर पर कोई भी यात्री फोन पर रेलवे सुरक्षा जुड़ी जानकारी अथवा मदद मांग सकता है। पिछले दो साल के दौरान स्थानीय स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए हुए कार्य की जानकारी भी उन्होंने दी। नए पैदल पुल, प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के प्रतिक्षालय, विकलोगों के लिए बुकिंग काउंटर व हि्वल चेयर, सौन्दर्यी करण को भी उन्होंने गिनाया। प्रबंधक ने कहा कि कुछमन से लेकर दानापुर तक सभी स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं। सुरक्षा के लिए स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।

1 COMMENT

  1. kabhi 1 no plateform ke end side near gitanjali hotel ke side ke plateform se khade hokar dekhiye ki mike PA SYSTEM se anouncement sunai deta hai kya,kabhi coach display on hote dekho ho kya,sirf rail officer ka photo hi post karte ho na kuch interview bhi lete ho,in hijado ka

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here