‌‌‌डुमरांव में हुआ डीएवी स्कूल के नए भवन का उदघाटन

0
981

बक्सर खबर : डुमरांव में अब डीएवी स्कूल का अपना भवन बन गया है। शनिवार को इसका उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेष नारायण सिंह ने किया। उनके साथ डुमरांव राज परिवार के युवराज चन्द्र विजय सिंह ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर सहयोग किया। दोनों अतिथियों ने डीएवी के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने माना कि ग्रामीण स्तर पर उच्च शिक्षा को पहुंचाने का जो अभियान डीएवी प्रबंधन ने शुरु किया है। यह उज्वल भारत की पहचान है। मौके पर रिजनल डायरेक्टर युएस प्रसाद, कमल किशोर सिन्हा एआरडी भागलपुर जोन भी मचस्थ रहे। बक्सर के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि नए भवन में 6 से 8 तक की कक्षाएं चलेंगी। जुनीयर क्लास बड़ाबाग के पास वाले भवन में चलेगा। धीरे-धीरे भवन को और भी व्यापक किया जाना है। इस दौरान शहाबाद के सभी स्कूलों के प्राचार्य, डुमरांव के साहा जी एवं विभा जी आदि वरीय शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here