शराब बंदी में साथ निभाए, जिले को नंबर वन बनाए

0
685

बक्सर खबर : प्रदेश में शराब बंदी को पूर्ण सफल बनाने का अभियान इन दिनों शबाब पर है। ऐसे में अपना जिला किसी से पीछे क्यूं रहे। यह जिम्मेवारी सिर्फ सरकार की नहीं, हम सभी की है। इसकी सफलता के लिए बुधवार को नगर भवन में प्रशिक्षण सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा -क्यों नहीं बक्सर जिला इस अभियान में नंबर वन बने। आप सभी इसके लिए प्रयास करें तो यह जरुर संभव है। आंगनबाड़ी केन्द्र से लेकर, गांव में घुमने वाले विकास मित्र एवं स्कूलों में आने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरुक किया जा सकता है। नेक कार्य करना हम सभी की जिम्मेवारी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन, मध्य निषेध के नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीडीसी मोबीन अली अंसारी आदि ने हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को संबोधित किया। खचाखच भरे नगर भवन में जिले की सभी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिक, सेविका एवं विकास मित्र आदि उपस्थित रहे। डीएम ने आंगनबाडी कर्मियों के हाथों कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। शराब बंदी अभियान को आधी आबादी ने जितना समर्थन दिया है। इसको बढावा देने के लिए डीएम ने यह पहल की।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here