मौका जिले में नौकरी पाने का

0
1335

बक्सर खबर : मेक इन इंडिया का नारा पूरे देश में असर दिखा रहा है। आई टी आई के क्षेत्र में युवाओं को सर्वाधिक नौकरियां मिल रही हैं। इसको देखते हुए हर जिले में सर्वाधिक आई टी आई प्रशिक्षण केन्द्र भी खुल रहे है। इन केन्द्रों के खुलने से जिला स्तर पर भी नौकरी के पद सृजित हो रहे हैं। शहर के औद्योगिक इलाके में स्थित गजेन्द्र आई टी आई के संचालक पंकज सिन्हा से इस संदर्भ में बक्सर खबर की बात हो रही थी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां की योग्य उम्मीदवारों के लिए दस से अधिक पदों पर नियुक्ति है। हाल ही उन्होंने अपने सेंटर की शुरुआत की है। जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल पदों पर डिग्री अथवा डिप्लोमाधारी युवाओं की जरुर है। इसके अलावा एमबीए अथवा बीसीए करने वाले युवकों के लिए भी चार पद हैं। इन्हें वेतन क्या मिलेगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये से ढ़ाई लाख रुपये तक के वार्षिक अनुबंध पर इनको नौकरी दी जाएगी। इच्छुक लोग उनके कार्यालय अथवा मोबाइल नंबर 9430551203 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here